फतेहपुर ,,जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही शौर्य यात्रा बीते शनिवार की देर रात शहर के तपस्वी नगर में पहुंच गई थी जहां यात्रा में आए श्री राम भक्तों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया था। रविवार की सुबह सात बजे शौर्य यात्रा तपस्वी नगर से शुरू होकर शांति नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंची और मंदिर में स्थापित बांके बिहारी समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के पश्चात ए एस इंटर कॉलेज में जाकर संपन्न हुई जहाँ पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्री राम भक्तों को विश्व हिंदू परिषद के वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया। इसके पूर्व शहर के विभिन्न इलाकों में शौर्य यात्रा का सनातनियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सनातनी जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे जिसकी वजह से पूरा शहर जयकारों से गूँजता रहा और पूरा शहर राम धुन के साथ ही राममय नज़र आने लगा ।इस दौरान डीएम सी इंदूमति एवं एसपी उदयशंकर एवं सदर सीओ वीर सिंह एवं सदर कोतवाली सहित अन्य थानों और चौकी इंचार्ज भारी पुलिस फोर्स के मैहजूद रहे।
इसके अलावा हसवा मोड नेशनल हाईवे पर शौर्य जागरण यात्रा के राम भक्तों को प्रिंसू सिंह, अशू सिंह, विनोद केशरी, कौशलेश किशोर पाडेय, सुभाषचंद्र, राजू, बब्लू, रामौतार, देशराज, सोहन,बउवा सिंह, कल्लू मौर्य, रामस्वरूप मौर्य, आनन्द पाल सिंह, अजय सिंह, लाल सिंह, सेगर, आदि लोगों ने फूलों की माला डाल कर स्वगत किया गया और जल पान भी करवाया गया। वही थारियाव कस्बे में शौर्य जागरण यात्रा पर शामिल राम भक्तों को स्वागत किया गया। इस मौके पर थारियाव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी पुलिस बल के मुस्तैद रहे।