ब्रेकिंग न्यूज़

फतेहपुर । रविवार को नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह 2014 बैच के आईएएस0 अधिकारी है। मूलतः वह राजस्थान के निवासी है, उन्होंने आईआईटी0 मुम्बई से बीटेक कम्प्यूटर साइंस में शिक्षा प्राप्त की है। श्री सिंह यमुना अथॉरिटी एक्सप्रेस–वे में एसीओ एवं जनपद शामली में जिलाधिकारी के पद पर सेवाए दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, कौशल विकास मिशन, बेसिक बुनियादी ढांचे का सुद्रीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश के कार्य प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा और आईजीआरएस, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण त्वरित, प्राथमिकता से किया जायेगा। आंगनबाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि ये आने वाली पीढ़ी का भविष्य है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी बड़े सहज भाव से देते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए सुझावो को नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाएगा। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here