बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास गांव में जनता दर्शन कार्यक्रम में भाजपा के विधायक अजय सिंह पहुंचे। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के हरैया विधायक अजय सिंह पुरैना खास गांव के विद्यालय पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों व आमजन से बताया कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के रूप में काम कर रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजना के तहत अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जो आगे भी चलता रहेगा। उपस्थित ग्रामीणों से कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी को भी एक रुपए भी मत देना सर्वे कराकर जो भी पात्र लोग पाए जाएंगे उन्हें आवास दिया जाएगा। जो भी वृद्धावस्था- विधवा पेंशन के योग्य हैं और अभी तक वंचित हैं उनका पेंशन लगवाया जाएगा। 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्ध लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों-किसानों और महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रदान करवा रही है। गरीबों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन के तहत आच्छादित किया गया। सरकार गरीबों को राशन वितरण करवा रही है।इस मौके पर विकास खण्ड हरैया के एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय व सचिव शैलजा पाल के अलावा ग्राम प्रधान मोहम्मद सलीम उर्फ कल्लू ,चन्द्र प्रकाश गौतम,गणेश सिंह,मनोज कुमार, गुलाम अली,मैनुद्दीन, देवेन्द्र यादव,गुलाम हुसैन,शौकत अली, कमरजहां,हमीरुन्निशा, आयशा बानो,साफिया,तकदीरुन्निशा,सफीकुन्निशा सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here