खखरेडू थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खखरेरू के प्रताप नगर वार्ड गडहीपार मोहल्ले में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा जिसमें पीड़िता मुस्कान पुत्री मोहम्मद अयूब ने खखरेडू थाने में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वे दोनों भाई-बहन अपने बड़े अब्बू के घर से शादी से फुर्सत हो करके बीती रात लगभग 8:00 बजे खाना लेकर के अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में अबरार अहमद पुत्र अब्दुल सलीम के दरवाजे के पास पहुंचे तो पुरानी खुन्नस को लेकर अबरार अहमद व उनके दो पुत्रों मेराज अहमद खुर्शीद ने हाथों में बैट लाठी लेकर मुस्कान व उसके भाई हलीम पर धावा बोल दिया जिसमें हलीम को गंभीर चोटें आई हैं जो स्थानीय मेडिकल के बाद आईसीयू में भर्ती है। इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मुस्कान की तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें पिटाई करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।