फालोअप
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर मनावा ईंट भट्ठा परिसर में चारपाई पर मृत मिले विकास यादव के मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने से चिकित्सीय टीम ने विसरा सुरक्षित कर लिया है। दिवंगत के पिता ने आशंका जताई थी कि क्षेत्र की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग के चलते उसके घर वालों ने पीटने के बाद जहर देकर मार डाला है।
असोथर थाने के अहिरन डेरा मजरे मनावा निवासी विशंभर यादव का 18 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ पलटूराम यादव शुक्रवार देर रात 11 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ मटिहा गांव गणेश प्रतिमा पांडाल और भंडारा कार्यक्रम में गया था। रात भर घर न आने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव गांव स्थित बंद पड़े भट्ठा परिसर में चारपाई पर पड़ा मिला था। दिवंगत के पिता ने आशंका जताई थी कि क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी से बेटे का प्रेम प्रसंग चलता था। अनुआन है कि उन्हीं लोगों ने बेटे को पीटने के बाद जहर खिलाकर मार डाला। वहीं घटना से दिवंगत की मां रीना देवी, पिता विशंभर, बहन अन्नू देवी, प्रीति देवी, नीतू देवी, भाई आकाश का रो रोकर हाल बेहाल रहा।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। बिसरा को परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रयागराज भेजा जाएगा।