आज दिनांक 5/5/2024को हुसेनगंज विधानसभा सभा मे एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मन्न हुआ
जिसमे कार्यक्रम के मुख्या अतिथि राजू गौतम मुख्य मण्डल प्रभारी प्रयागराज 49 फतेहपुर लोकसभा प्रत्याशी डाक्टर मनीष सचान रहे जिसमे कार्य क्रम मे सबसे पहले संधिवान निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब जी के प्रतिमाओ पर अतिथियों एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो पुष्प अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओ द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गौतम व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाक्टर दीप गौतम ने किया वाक्ताओ की कडी पूर्व जिलापंचात सदस्य सलमान द्वारा बहुजन समाज पार्टी नितियो के बारे मे बताते हुए आने वाले 20तारीख को हाथी वाले बटन दबकर बहन जी प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जिसमें जिला उपाध्यक्ष मो आसिफ ने अपने वाक्ता मे कहा कि बहन जी न होती तो बहुजन हमाज का इतिहास को मौजूदा सरकार दफन कर देती धन्या है बहन जी का जिन्होने महापुरूषो के नाम से पार्क हास्पिटल आश्रम पद्धति स्कूल आदि बनवाने का काम। किया बामसेफ संयोजक सिपाही लाल यादव ने अपने वाक्ता मे कहा मण्डल कमीशन का विरोध यही भाजपा के लोगो ने किया था ओ बी सी का आरक्षण संविधान लागू करके ही बचाया जा सकता है जो केवल बहुजन समाज पार्टी ही बचा सकती है इसलिए आने वाली 20तारीख को हाथी वाली बटन दबाकर बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने चुनाव होने मे कम समय बचा है इसलिए प्रत्याशी हर मतदाता से सम्पर्क न कर पाए तो आप लोग सभी चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाली बटन दबाने का अपील करे लोकसभा प्रत्याशी डाक्टर मनीष सचान ने अपील किया कि मै चुनाव नही लड रहा हूं मेरा हर मतदाता कार्यकर्ता मताए बहने मनीष सचान बनकर चुनाव लडेगा इसलिए आने वाले 20तारीख को प्रत्येक कार्यकर्ता हर मतदाता को पोलिगं बूथ पर ले जाकर मतदान करवाने मे बढ चढकर हिस्सा ले
पहले मतदान फिर जल पान
सुनील कुमार गौतम महेश चंद मिश्रा पूर्व प्रधान ममता गौतम कुसुमा गौतम सीलवती गौतम कुलदीप माली अविनाश वर्मा सुबेलाल अंसारी प्रेम कैथल महेंद्र गौतम पवन गौतम जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ मजहर सलमान हीरालाल पासी रामबाबू गौतम दीपू गौतम विजय कुमार मेवा लाल बृजेश गौतम सुनील धोबी इंद्रपाल गौतम फूलचंद गौतम राजकुमार गौतम संतोष गौतम कमलेश कुमार हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष गुलशन गौतम सभी लोगों का आभार प्रकट किया जिसकी समापन की घोषणा जिला अध्यक्ष दीपचंद गौतम जी ने किया इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं माताएं बहने एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here