खागा /फतेहपुर
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री डाॅ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बजरंगदल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी एवम् समस्त आयाम पुंज को सूचित करना है कि दिनांक १० मई २०२२ दिन मंगलवार को माता सीता नवमी के पावन पर्व पर माता सीता जी का जन्मोत्सव, बड़ी धूम धाम से मनाया जाना है। जिसमे माताओं बहनों द्वारा गीत भजन और सोहर गाकर खुसिया मनाई जाएगी साथ ही संगठन परिवार द्वारा राहगीरों को रोली चंदन लगाकर सर्वत प्रसाद वितरण कर जन्म दिन की बधाई दी जाएगी। और इन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सब सायं ४,३० बजे समय से अपने इष्ट मित्रों के साथ भारी संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रमो को सफल बनाएं।तथा इन्होंने कहा है कि कार्यक्रम स्थल बड़े हनुमान मन्दिर नौबास्ता रोड खागा, हनुमान मंदिर रोडवेज बस स्टाप जी टी रोड खागा, श्री राम जानकी मंदिर किशनपुर रोड चौक चौराह जीटी रोड खागा, बजरंग ब्रिक फील्ड भोगलपुर आदि स्थानों पर मनाया जायेगा।