ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

        *बस्ती से बड़ी खबर* 

पीठासीन पर लगे है गम्भीर आरोप वोटरो को डराने धमकाने मतदान करने से रोक रहे है पीठासीन अधिकारी, सपा के पक्ष मे वोटरो से खटाखट खटाखट मतदान कराने का लगा है गम्भीर आरोप

भाजपा नेता वरूण पाण्डेय और लोगो द्वारा हल्ला हंगामा करने पर उतर आये विरोध कर नारेबाजी करने लगे और प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाने लगे

दरअसल एक बुजुर्ग द्वारा पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुये कहा गया कि मुझे मतदान करने से रोका जा रहा है और पीठासीन अधिकारी द्वारा नीले बटन दबाने को कहा जा रहा है इस पर भाजपा कार्यकर्ता भडक गये और हल्ला हंगामा कर पीठासीन अधिकारी बाहर जाओ का नारा लगाने लगे

सांसद प्रतिनिधि वरुण पाण्डे द्वारा पीठासीन अधिकारी और प्रशासन कि मिलीभगत से खटाखट खटाखट सपा के पक्ष मे मतदान कराये जाने का लगाया गम्भीर आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा आरोप लगाते हुये कहा गया कि पीठासीन अधिकारी को बाहर निकाला जाये अन्यथा कि स्थिति प्रतिकुल नही रहेगी अनवाश्यक मतदान करने से रोकेगे और सपा के पक्ष मे मतदान करने को उत्साहित करते रहेगे

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौर द्वारा मामले को शान्त कराया गया और प्रशासनिक व्यवस्था से लोगो को शान्ति से मतदान करने को कहा गया भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पीठासीन अधिकारी के उपर प्रशासनिक एंव सम्वैधानिक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया
जनपद बस्ती के गौर से सटे हुये अम्बरपुर बूथ संख्या 179का है मामला जहा पर चुनाव आयोग के पीठासीन अधिकारी पर लगा है गम्भीर आरोप

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here