फतेहपुर, जिले में दुनिया में अमन और भाई चारे के पैगाम देने वाले पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर में सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से उद्घाटन जकी अनवर (पाशा), जहीन अनवर, जिया अनवर सभासद बाकरगंज शादाब अहमद व सभासद ज्वालागंज आफताब अहमद ने फीता काटकर किया , रक्तदान शिविर में नौ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में रक्तदान करने वालो में – साजिद हसन, मुस्तकीन खान, ऐनुल हसन, अब्दुल हसन,कुलदीप सिंह, नदीम खान, फ़ैयाज़ खान , आसिफ जाफरी व मानस रक्तकेन्द्र में आमिर हसन ने रक्तदान किया इस अवसर पर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ अनिरुद्ध मौर्य, लैब टेक्निशियन ब्रजेश कुमार, लैब असिस्टेंट कमला प्रसाद, विनोद कुमार ,मेडिकल कॉलेज के छात्र हरेंद्र कुमार व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से शाहरुख, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here