मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव की घटना बताई जा रही है
परिजनों ने आनन फानन कर फतेहपुर सदर अस्पताल ले गए,रास्ते में ही मृत्यु हो गईं
मृतक की पत्नी विष्णु देवी व बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
बताते चले कि डब्लू डी के तहत सड़क चौड़ीकरण का अभियान चल रहा है, जिसमें 45 फुट चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी। जिससे अपने-अपने मकान को सभी लोग तोड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक रविशंकर अपने कच्चे मकान के नीचे दोपहर करीब 1 बजे आराम कर रहा था तभी अचानक कच्चा मकान भर भराकर उसी के ऊपर गिर गया।ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसे गंभीर हालत में निकाला और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है।
मौके पर राजस्व विभाग के लेखपाल मनोज कुमार और पुस्पेंद्र मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया है।