बाबा बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में श्रीमद्भागवत पुराण के शुभारंभ के अवसर पर आज गुरुवार को परिजनों, एवं सैकड़ों मित्रजनो के साथ कलश शोभा यात्रा निकली गयी भगवान बदरीनाथ केदारनाथ के गगनभेदी जयकारो के वीच गाजे बाजे के साथ 101, भक्तों ने सर में कलश रख कर आश्रम कि परिक्रमा किये भाजपा नेता एवं प्रधान सरकंडी संतोष द्विवेदी अपने परिजनों एवं खास मित्रों के साथ दस गाड़ियों का काफिला एवं एक ट्रक रशद सामग्री लेकर देवभूमि के लिए चार दिन पहले रवाना हुए थे पवित्र धाम में वृक्षारोपण एवं गोवंश पूजन के उपरांत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया गया
आज गुरुवार को श्रीमद्भागवत पुराण का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा निकालकर किया गया
देवप्रयाग के प्रसिद्ध आचार्य श्री सुभाष चंद्र मिश्र जी के मुखारविंद से प्रवचन सुन कर भक्त भाव
विभोर हुए बारिश, ठंड के वीच भक्तों में धार्मिक उत्साह रहा
उत्तराखंड के चमोली जिला स्थित नर-नारायण पर्वत के मध्य अलकनंदा नदी के तट
पर स्थित बदरीनाथ केदारनाथ धाम में 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आयोजक संतोष द्विवेदी ने बताया कि दिन में भागवत कथा का व्याख्यान,और भंडारा, चलेगा रात्रि में रामलीला व रासलीला का सिल सिला जारी रहेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
पुष्पा द्विवेदी वैभव द्विवेदी राजेश मिश्रा पुत्तन
तिवारी धर्मराज,रालखन द्विवेदी,नाना जी अरविंद द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी रेखा द्विवेदी,प्रभा मिश्रा सहित जनपद फतेहपुर के 250 भक्तजन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here