यूपी के फतेहपुर जिले में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने वाला है,बीजेपी के लोग इतना जन समर्थन देखकर शून्य हो गए है,खबरें मिल रही है की यहां की जनता जिताने का फैसला लिया है साथ ही किसान समाजवादी के तरफ देख रहा है ,पहले व दूसरे चरण के बाद बीजेपी के नेता शून्य हो गए हैं, वहीँ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की कितने किसानों की आय दुगुनी हो गई है , किसानो का धान लूट गया किसानो के लिए कोई केंद्र नहीं बना,खाद नहीं मिली यूरिया डीएपी नहीं मिली और जो बोरी लेकर आए उसमे 5 किलो की चोरी हो गई,डबल इंजन की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ है ,हमारा रुपया काला सफेद नहीं होता,लेनदेन काला सफेद होता है,डीजल पेट्रोल की कीमतें बड़ गई अगर दोबारा सरकार आ गई तो पेट्रोल 200 रुपए के पार हो जाएगा,बीजेपी के नेता डोर टू डोर जाकर थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे,महिलाओं ने जब खाली सिलेंडर दिखा दिया,तो डोर टू डोर कैम्पेन बंद कर दिया, छोटे नेता छोटा झूट बोल रहे तो बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे है।वहीँ सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा बाबा कंप्यूटर खुद ही नहीं चला पा रहे,अब सूचना मिली की बाबा स्मार्ट फोन नहीं चला पा रहे है। बीजेपी के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं,सरकार आरक्षण छीन रही है,सरकारी चीजें बेची जा रही है ,बीजेपी की साजिश है की धीरे धीरे आरक्षण खत्म कर दो ,हवाई अड्डा बेच दिए,ट्रेने बेचने की तैयारी है,पानी की जहाज बेचे जा रहे है,सब बिक जाएगा और भारत छोड़कर उद्योगपति भाग रहे है।उन्होंने सपा द्वारा जारी मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा की सपा ने मेनिफेस्टो जनता के लिए बनाया है,बिजली का बिल देखकर करेंट लगता है अगर सर्कार बनी तो बिजली 300 यूनिट फ्री होगी,किसानों के सिंचाई का बिल माफ होगा।चुनाव आपके भविष्य का है ,बीजेपी वाले ऊंच नीच की राजनीत कर रहे है साथ ही नफरत की राजनीत कर रहे उन्हें सबक सिखाने का चुनाव है,बीजेपी वाले 30 आईएएस बिना परीक्षा दिए बना दिए , इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिली ,बीएड ,बीटीसी के लोग धरना प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें लाठियां मिलती है ,सरकार बनने के बाद इन्हें नौकरी देने का काम हम करेंगे,69हजार लोगों को न्याय देंगे,11 लाख पदों पर सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे,22 लाख लोगों को आईटी के क्षेत्र में रोजगार देंगे,नई नीति बनाकर व्यापारियों के लिए योजना बनाएंगे,जबसे जनता का समर्थन मिलता बाबा को दिख रहा है तो बाबा के सकल पर 12 बज गया है। जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे पहले दूसरे चरण के बाद उनकी भांप निकल गए है वह ठंडे पड़ गए,अन्ना मवेशियों ने किसान को परेशान कर खा ,आने वाले समय में गौशाला को सुधारना पड़ेगा वह करेंगे, बाबा का सबसे प्रिय जानवर सड़कों पर घूम रहे है ।