परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप, ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग की रही चर्चा
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के एक भट्ठे में शनिवार सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अहिरन डेरा मजरे मनावा निवासी विशंभर यादव के 18 वर्षीय बेटे विकास उर्फ पलटूराम यादव का शव गांव के पास स्थित रामनरेश यादव के भट्ठे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
पिता विशंभर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे के करीब सातों निवासी जेपी सविता, उसके दो लड़के और एक अज्ञात व्यक्ति घर आए और अपने लड़कों को मेरे घर पर ही छोड़कर विकास को अपने साथ पुर बुजुर्ग गांव के आरामशीन में किसी काम के बहाने बुला ले गए। देर शाम लगभग सात बजे तक बेटे के घर न आने पर पिता ने जब फोन कर बात किया तो बेटे ने कुछ देर बाद आने की बात कही। लेकिन विकास और जेपी व अज्ञात व्यक्ति सहित सभी देर रात्रि करीब 11 बजे घर पहुंचे। कुछ देर बाद विकास और जेपी ने पिढीयन डेरा मजरे मटिहा में मूर्ति देखने व भंडारा कार्यक्रम में जाने की बात कही। पिता विशंभर ने बेटे को अधिक रात होने पर जाने से मना किया लेकिन विकास नहीं माना। विकास, जेपी व एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर चले गए। सुबह तक विकास के न आने पर पिता ने फोन किया। विकास का फोन जेपी के लड़के ने उठाकर कहा कि विकास अभी सो रहा है। कुछ देर बाद दोबारा लगाया तो फोन काट दिया और बंद कर दिया। पिता ने गांव के लोगों को भट्ठे में भेजा। वापस लौटकर आए लोगों ने कहा कि विकास बेहोश है। तब परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि विकास एक चारपाई पर लेटा हुआ है। उठाने का प्रयास किया लेकिन विकास नहीं उठा। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से पिता ने बेटे विकास को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विशंभर पैरों से विकलांग है। विशंभर के पास ढाई बीघा खेत हैं। विकास घर मे बड़ा होने के नाते अपनी मां, बहन के साथ खेतों और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की मां रीना देवी, बहन अन्नू देवी, प्रीति देवी, नीतू देवी, भाई आकाश और परिवारिकजनों का रो रोकर हाल बेहाल रहा।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है। युवक नशेड़ी और शराबी था। मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के निशान या मुंह से झाग नही थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग और परिवार की तरह रहने की रही चर्चा
ग्रामीणों में जेपी की पुत्री से प्रेम-प्रसंग और परिवार की तरह सभी लोगों को एक दूसरे के घर आने जाने की चर्चा रही। जेपी के परिजनों को विशंभर के खेतों में कटाई, बुआई आदि काम करने की भी बात सामने आई है। दोनों परिवारों में त्योहार या अन्य किसी दिनों में अच्छा खाना बनने पर बिना एक दूसरे को लिए नहीं खाते थे।