खखरेरु फतेहपुर कोट खखरेरु मार्ग में ससुर नदी नं02में बने पुल के नीचे मिट्टी पुराई हुई थी जिसमें दोनों ओर पत्थर द्वारा मजबूत न होने के कारण दरारें आ गई हैं संस्था द्वारा किए गए कार्य की पहले ही बारिश में पोल खुलने से क्षेत्रीय लोगों में काफी रोज दिखाई दे रहा है क्योंकि दो पहिया व चार पहिया तथा ट्रक व ट्रैक्टर ओवरलोड होकर इत्यादि इसी रास्ते से रात दिन निकलते रहते हैं यह पुल बने अभी कुछ ही महीने पूर्व हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण मिट्टी धंसने से यह दरारें आ गयी है जिससे राहगीर जान में जोखिम डालकर निकलते हैं यदि इस समस्या का निदान न हुआ तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है