खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के नगरपंचायत खखरेरू के मनकापुर गांव में जिला सहकारी बैंक समिति खखरेरू शाखा के तत्वाधान में आये जादूगर बीएम. राणा समर्पण फाउंडेशन एवम रानीपुर रूट फाउंडेशन के आपसी सहयोग से जिला सहकारी बैंक की योजनाओ के बारे मे किसानो को जागृत किया गया। इस मौके पर सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंसन योजना, मुफ्त दुर्घटना बीमा आदि के बारे में किसानो को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान/संस्थापक अजय सिंह चंद्रौल, अमर सिंह, बृजभूषण सिंह, अमित सिंह, आयुष सिंह पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।