माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जहां पर जनता की समस्याओं को समाधान के लिए ग्राम से लेकर जिला स्तर तक सभाएं गठित की गई किंतु फिर भी जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा अब प्रदेश के मुखिया की गाज उन जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक पर गिरेगी जिनकी जिले में समस्या निराकरण का प्रतिशत कम होगा उन अधिकारियों का तबादला जिला स्थानांतरण होगा जल्द किंतु जनता के बीच यह आवाज़ भी उठ रही हैं की सभी थानों में दो तीन साल से भी ज्यादा टिके हुए सिपाही दीवान बैठे हुए हैं जो लोगों का शोषण कर रहे हैं इनका तबादला आखिर क्यों नहीं हो रहा यहां तक की जनता ने बताया उसी थाने में मुंशी यानी दीवान थे और आज उसी थाने में दरोगा के पद पर प्रमोशन हो गया है फिर भी उनकी आदतों में कोई परिवर्तन नहीं है बल्कि और निडर हो गए हैं पीड़ित भटकता है पीड़ित को न्याय नहीं मिलता बल्कि उसे दबाया जाता है और धमकाया जाता है मनी पुलिस अधीक्षक महोदय से मेरा आग्रह है कि इस बिंदु पर ध्यान दिया जाए ताकि पुलिस की छवि पर आंच ना आए और यदि ऐसे लोग थानों में पाए जाए दोषी तो उनके खिलाफ कार्यवाही करना जनहित में सर्वोपरि होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here