बाराबंकी। यातायात माह के दृष्टिगत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बाराबंकी पुलिस की ख़ास नज़र रही। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा 01 नवम्बर 2023 से 29 नवम्बर 2023 तक कुल 22,668 वाहनो का चालान कर 06 लाख 84 हजार 900 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया।गौरतलब है कि यातायात माह 2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वृहद अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधिकारियो, थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने वाहनों के रख रखाव के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वाहन चालकों को चकाचौंध करने वाली लाइट के खतरे के प्रति जागरूक करते हुए संवेदनशील बनकर हेडलाइट की हाई तथा लो बीम के सही उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की जा रही है। इसके बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में आज बुधवार को समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट-368, बाइक पर तीन सवारी-32, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म-02, विहित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर-04, सीट बेल्ट धारण न करने पर-53, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग पर-21, बिना ड्राइविंग लाइसेंस-94, राँग साइड-44, नो पार्किंग-168, नम्बर प्लेट-28, बिना इन्श्योरेंस-20 व अन्य नियमों के उल्लंघन पर-114 कुल 948 चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कठोर चालानी कार्यवाहियां की गयी व 13 हज़ार 3 सौ रुपये शमन शुल्क जमा कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here