आंदोलन में तैयारी से आएं किसान शिकायती पत्र के माध्यम से दूर की जाएगी तत्काल समस्या-भाकियू (अराजनैतिक)
फतेहपुर/भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 30 अक्टूबर दिन सोमवार को खागा रेल्वे स्टेशन में विशाल किसान आंदोलन का एलान किया गया है जिसमें जिला सचिव छोटू सिंह परिहार सहित अन्य पदाधिकारियों की अध्यक्षता में खागा तहसील के चारों ब्लॉकों से कई हजार किसानों को आंदोलन में न्योता देकर शामिल होने का आह्वान किया गया है साथ ही आंदोलन में अपनी-अपनी समस्या को लेकर शिकायती पत्रों के माध्यम से मांग रखें जाने की जानकारी दी गई जिसका तत्काल निस्तारण किया जा सकेगा इस दौरान आंदोलन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के मौजूद रहने की भी सूचना है जिनके द्वारा तत्काल निस्तारण किए जाने की भी जानकारी दी गई है। वहीं इस विशाल कार्यक्रम में उचित ब्यवस्था की जिम्मेदारी भी ली गई है जिसमें भंडारे का लुप्त भी किसान भाई उठा सकेंगे जिससे उन्हें ऊर्जा मिलेगी और मौके पर रहकर अपनी मांगों को पूरा कर सकेंगे।