संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

मसौली, बाराबंकी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अलग अलग स्थानों पर स्थापित भगवान गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम निरंतर जारी है यह । शुक्रवार को कल्याणी नदी पड़रिया घाट पर कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज व नेवला करसंडा, बिन्दौरा की प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया इस दौरान गणपति बाप्पा मोरया को विदाई देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।
शुक्रवार को शोभायात्रा के रूप मे निकली गणपति बाप्पा की प्रतिमा मे भक्तो द्वारा गणपति बप्पा मोरया के साथ ही अगले बरस तू जल्दी आ के गूंज के बीच भक्तो ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। फिर ट्रैक्टर में कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज, नेवला करसंडा व बिन्दौरा की प्रतिमा को रखकर कल्याणी नदी पड़रिया घाट पर विसर्जित किया। गणेश वंदना के बाद हवन का आयोजन हुआ।
आयोजकों के नाम
विसर्जन के दौरान विपिन शर्मा ,आयूष वर्मा, प्रखर वर्मा, अमरदीप वर्मा, ओम् प्रकाश वर्मा, आज़ाद यादव, आकाश वर्मा, सुशील वर्मा,शिव कुमार वर्मा,अत्येंद वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, लवकुश वर्मा,राकेश वर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here