- गांव मे नही है नाली बढ़ रहा है सक्रमक बीमारी गाव मे रोड और नाली बनी ग्रामीणों कि समस्या • ★•नाली व सड़क निर्माण को लेकर जमीन की गयी है मापी_नाली निर्माण मे भेदभाव का है आरोप, कहा कि जिन्होंने किया है अतिक्रमण वही कर रहे है शिकायत •★
- विकास खण्ड गौर के कस्बे के गांव करनपुर मे नाली और सडक को लेकर निर्माण कार्य बाधित है और गन्दे पानी के जमे जमाये जमावाणे से सक्रमक बीमारी फैल रही है जिससे ग्रामीण आक्रोशित है और नाली निर्माण को लेकरके पूर्व प्रधान पर अतिक्रमण करने और नाली निर्माण मे बाधा डालने का लगाये है गम्भीरआरोप•
बस्ती- गौर!जनपद बस्ती के विकासखंड गौर के करनपुर गांव मे नाली और सडक के संगम से गांव का मुख्य मार्ग बाधित है। नाली के गन्दे पानी का निकास न होने के कारण से जमे जमाये सडक के गन्दे पानी से गाव के लोग प्रभावित है और सक्रमक बीमारी फैलने के भय से भयभीत है एंव चिन्तित है।एक तरफ मौजूदा प्रधान मो.इसरार द्वारा गाव के लोगो कि सहमत से नाली निकासी के लिये कार्य आरम्भ कराया गया है एंव नाली निकासी के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा हैं।परन्तु बाधाओ के चलते नाली निकासी का निर्माण कार्य बाधित हो जाता है।मीडिया कि कवरेज मे गाव वालो ने एसडीएम और तहसीलदार को काम चालू करवाने और फिर बन्द करवाने का आरोप लगाया है और कहा हमारे घरो मे नाली का गन्दा पानी उफाल होकर घुस जाता है जिसको लेकर हम गाव के लोग चिन्तित है।करनपुर गाव मे नाली हैं, एंव नालियों मे पानी भी हैं, परन्तु नाली का पानी का उचित निकास न होने के कारण सडक पर पसरा पानी लोगों के घरो मे घुसता रहता है और मलेरिया टाइफाइड डेगूं जैसे संक्रामक बीमारियों का भय भी भयभीत कर रहा है।गांव के लोगो द्वारा बताया गये तथ्यो के अनुसार बन्जर भूमि पर ही नाली निर्माण हो रहा है जिसमे किसी निजी व्यक्ति का जमीन नही है।और एसडिएम तहसीलदार एंव लेखपाल द्वारा बन्जर भूमि को नापा जोखा चुका है और चिन्हित भी किया जा चुका है।लेकिन पूर्व प्रधान (मतल्ली )द्वारा नाली निकासी को लेकर रोका जा रहा है एंव नाली निकासी पर रोक लगाने का हर सम्भव प्रयास भी किया जा रहा है। जबकि गाव के लोगो का कहना है कि पूर्व प्रधान बन्जर भूमि पर अबैध कब्जेदार है और नाली निकासी मे बाधा भी डाल रहे है।तहसीलदार और लेखपाल से मिली भगत से नाली निर्माण का कार्य बाधित करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है