जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती ने समस्त उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा को निर्देशित किया है कि विगत दो दिनों से मध्य प्रदेश व बुन्देलखण्ड रिजन तथा उत्तराखंड एवं पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा के कारण गंगा–यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर को दृष्टिगत सभी बाढ़ चौकियों पर सतर्क रहकर लगातर निगरानी बनाए रखे , साथ ही अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम पर नियमित निगरानी बनाए रखे। तथा कंट्रोल रूम में तैनात सभी कर्मचारी रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा/पांडू नदी के किनारे के गांव बेनीखेड़ा, बिंदकी फार्म, जाड़े का पुरवा एवं यमुना नदी के किनारे अवस्थित गांव कोर्रा कनक, ललौली, अड़ावल, दसौली, उरौली, कोंडर, दतौली, कुकेडी, सैबसी, परसेड़ा, गंगौली, दपसौरा, गौरा–औरा, दरियाबद, गजईपुर, धौरहरा, ककोरा, चांदपुर, बारा, बरवा, रिठवा, महावतपुर, अशहट, गढ़ा, दरियापुर, बरार, कोट, गाजीपुर खार्खर में नियमित जल स्तर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बनाए रखे एवं बाढ़ पूर्व आवश्यक तैयारियो को सुनिश्चित कराते हुए ग्रामों का भ्रमण करते रहे एवं अधीनस्थों को लगातार क्षेत्र में बने रहने के लिए निर्देशित करे।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष(कंट्रोल रूम) कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है जिसका नम्बर–05180–298632 एवं 9454417876 है, जो कि 24 घण्टे संचालित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here