फतेहपुर ,,जिले के ललौली थाना क्षेत्र में यमुना नदी में एक युवक की डूब कर मौत हो गई है। छ: भाईयों में मृतक पांचवें नंबर का युवक अपनी एकलौती बहन के ससुराल डिघवट थाना चिल्ला जिला बांदा मोटर साइकिल से जा रहा था। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के साथ भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रासी डेरा कोर्रा कनक निवासी 18 वर्षीय कंचा निषाद अपनी बहन रागनी को मोटर साइकिल से ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी कोर्रा कनक और ललौली के बीच सड़क की पुलिया के नाले में यमुना के बाढ़ का पानी भरा हुआ था । उस पार जाने के लिए पानी में घुस कर देख रहा था। फिर वहीं पर नहाने लगा। नहाते समय गहरे गड्ढे होने के कारण वह पानी में डूब गया। और बहन वहीं पर खड़ी रही। कुछ देर बीत जाने पर बहन ने हल्ला मचाया। तभी वहीं कुछ दूर में मौजूद लोगों ने पानी में घुसकर ढूढने लगे। सूचना पर डायल सौ नंबर पुलिस और ललौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और लोगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद पुलिया से शव को बरामद किया। घटना की खबर सुनते ही गाँव में हड़कंप मच गया। वही मृतक के परिजनों में मां शकुन्तला देवी, बहन रागिनी देवी, भाई ज्ञान,शंकर , रमाशंकर, गौरा, सूर्य कांत का रो-रोकर बुरा हाल है। ललौली थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया