• बीते तीन महीने के अंदर हुई घटनाओं में अधिकांश का नहीं हो सका राजफाश फतेहपुर,,, जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में चोरी, लूट, छिनैती, टप्पेबाजी तथा साइबर अपराध की तमाम घटनाएं हुईं हैं। जिनका खुलासा महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका। मुश्किल के समय साथ रहने का दावा करने वाली पुलिस, पीड़ितों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर महीनों से टरका रही है। कई पीड़ित तो अब पुलिस की चौखट नापने के बाद थक-हार कर घर बैठ गए। बीते जून, जुलाई और अगस्त महीने की बात करें तो कटोघन व चितौली गांव में असलहाधारी बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की घटना में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कई दिनों तक पुलिस ने इधर-उधर भागदौड़ की। संदिग्धों से पूछताछ के बाद कुछ हासिल न होने की स्थिति में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। चितौली गांव की घटना में सभी पीड़ितों की एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई। सात जुलाई को कटोघन चौराहे के पास कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बाइक सवार युवक के साथ हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। मुख्य आरोपित को पकड़ने की दिशा में पुलिस ने एक कदम भी नहीं बढ़ाया। क्षेत्र में बाइक और वाहनों से बैटरी चाेरी की कई घटनाएं हुईं। राह चलते लोगों से टप्पेबाजी व छिनैती की घटनाओं में पुलिस ने सीसी कैमरे देखने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने की दिशा में भागदौड़ नहीं किया गया है

प्रमुख घटनाएं

  • जुलाई महीने में नौबस्ता रोड स्थित मोबाइल की दुकान से चोरी की घटना
  • पश्चिमी बाईपास स्थित रईश अहमद की सेनेटरी की दुकान से लाखों की चोरी
  • दो अगस्त को कटोघन गांव में एक साथ चार ग्रामीणों के यहां हुई लूटपाट व चोरी की वारदात
  • सात जुलाई को कटोघन चौराहे पर बाइक सवार के साथ हुई सोने की चैन लूट की घटना
  • अगस्त महीने में सुजानीपुर नई बस्ती निवासी महिला के सूने घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात
  • 30 जुलाई को गल्ला आढ़ती अजय अग्रहरि के साथ हुई 45 हजार की टप्पेबाजी की घटना
  • एक वर्ष पहले नौबस्ता रोड स्थित एटीएम बूथ के अंदर मशीन क्षतिग्रस्त करके नकदी निकालने का प्रयास
  • बीते वर्ष विजयनगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत मिश्र के साथ हुई साइबर ठगी की घटना
  • नौबस्ता रोड पर 28 जुलाई को राहुल मोबाइल शाप से शटर तोड़कर चोरी की घटना
  • नौबस्ता रोड पर शिवहरे की दुकान में चोरी की घटना
  • सात अगस्त को चितौली गांव में एक साथ तीन ग्रामीणों के यहां चोरी की घटना
  • विजयनगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत मिश्र के साथ एटीएम बूथ में हुई टप्पेबाजी की घटना
  • 24 अगस्त रोडवेज परिचालक दिनेश कुमार के घर हुई चोरी की घटना

– 31 अगस्त मानू का पुरवा मुहल्ले में बेटे के साथ घर जा रही महिला की चैन छिनैती की घटना

खुलासा के लिए प्रयास जारी

खागा सीओ ब्रजमोहन राय ने बताया कि सभी घटनाओं में पुलिस राजफाश के लिए प्रयास कर रही है। सर्विलांस व लोकल मुखबिर भी लगाए गए हैं। एक-एक करके सभी घटनाओं का जल्दी ही राजफाश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here