फतेहपुर, जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के एक जर्जर नहर पुल से दो बाइक सवार गिर गए थे । मंगलवार रात करीब 8 बजे बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई नहर पुल की टूटी रेलिंग से बाइक सवार गिर गए। हादसे में दो बाइक सवारों में से एक व्यक्ति ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा व्यक्ति लापता हो गया। लापता युवक की पहचान रविकरन उर्फ महेश (26 वर्ष) के रूप में की गई है, जो फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का निवासी था। अमरपाल (35 वर्ष) नामक युवक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने भी स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार देर से आकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात के अंधेरे के कारण उसे रोकना पड़ा।

गुरुवार सुबह, देवमई पुल से लगभग 2 किलोमीटर आगे अमलोहना नहर पुल के पास ग्रामीणों ने शव को उतराते हुए देखा। शव के फूल जाने के कारण वह पानी की सतह पर आ गया था। ग्रामीणों ने शव को नहर से खींचकर बाहर निकाला। सुबह 8:40 बजे की सूचना के अनुसार, शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

जनप्रतिनिधियों, भाजपा युवा नेता मनीष गुप्ता और देवमई ग्राम प्रधान दिनेश उर्फ गुरु ने नहर के जर्जर पुल और प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं और इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, पुल की मरम्मत और सुधार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह पुल अब एक गंभीर सुरक्षा खतरा बन चुका है।

बकेवर थाना प्रभारी कांती सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन को जल्द ही पुल की मरम्मत और इलाके की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here