- भारत पैट्रोलियम के एरिया मैनेजर उमर अय्यूब ने किसानों को दी जानकारी
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां गांव हाईवे रोड पर स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एरिया मैनेजर उमर अय्यूब ने ग्राहकों को जागरूक किया। सही नाप तौल एवं गुणवत्ता को जांच यंत्र द्वारा प्रदर्शन किया गया ताकि उपस्थित किसान जब चाहें खरीदे हुए पेट्रोल डीजल की नाप-तौल एवं गुणवत्ता की जानकारी ग्राहक कर सकते हैं।
प्रोपराइटर मुस्ताक आब्दी एडवोकेट, इश्तियाक आब्दी राजू, पत्रकार शहंशाह आब्दी, मोहम्मद ताज आदि की उपस्थिति में आयोजित किसान सम्मेलन में एरिया मैनेजर उमर अय्यूब ने उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया कि भारत पेट्रोलियम के सभी पंपों में नाप तौल के यंत्र लगाए गए हैं, अगर किसी को किसी भी प्रकार की आशंका है तो उसे तत्काल दूर किया जाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई भी सेल्समैन नापतौल में गड़बड़ी करता है तो शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाती है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि यहाँ पर मौजूद ग्राहक व किसान भाई गर्व के साथ ये बता रहे हैं कि हम लोग अपने अपने क्षेत्र के पम्पों को छोड़ कर यहाँ से डीज़ल व पेट्रोल ले जाते हैं क्योंकि भारत पेट्रोलियम के डीज़ल पेट्रोल से हमारी गाड़ियों का अच्छा माइलेज निकलता है और हमारी गाड़ियों के इंजन भी सुरक्षित रहते हैं। आब्दी फीलिंग स्टेशन ने कम समय में ग्राहकों का विश्वास जीता है और बिक्री के मामले में जबरदस्त प्रगति की है। उन्होंने कहा कि भारत पैट्रोलियम सही नाप तौल एवं शुद्ध डीजल व पेट्रोल सप्लाई करता है।इस मामले में आब्दी फिलिंग स्टेशन बहुत ही बेहतर है। इस मौके पर उन्होंने ग्राहकों को जागृत भी किया। किसानों को क्वालिटी एंड क्वांटिटी के बारे में भी बताया गया। भारत पेट्रोलियम के नियम एवं विशेषताओं की भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस मौके पर जफर, चुन्नू, इकरार, राज कुमार मौर्य, जावेद अहमद, राजू ऐरायां, नगीन अहमद, मुजीब, प्रधान फरमान उल हक, रामबाबू यादव, विशाल मौर्य, रामप्रसाद जौहरी, राजाराम, रेहान, नासिर हसन, शाहनवाज, सजीवन, आयुष्मान, लाला, राजेंद्र, राजू सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर पत्रकार शहंशाह आब्दी ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।