ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर खागा

फतेहपुर। खागा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य स्कार्पियो सवार युवक गंभीर घायल हो गए।

जानकारीनुसार खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के अकोढ़िया गांव के पास कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार आ रहे टैंकर से कार वाहन स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कॉर्पियो कार सवार खागा कस्बा निवासी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से कार की धज्जियां उड़ गई। टैंकर चालक मौके से टैंकर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। राहगीरों ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस और परिजनों को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम व परिजनों द्वारा घायलों पीयूष मिश्रा अनिकेत सोनू गुप्ता को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भेजा गया‌। हालातो पर सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर घायल पीयूष मिश्रा की हालत अत्यधिक देखते हुए कानपुर रेफर किया गया जहां रास्ते में ही पीयूष मिश्रा की मौत हो गई। दिवंगत के परिजन हादसे के बाद बेहाल हो गए हैं। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here