हुसैनगंज, फतेहपुर। गतवर्षो की भाँति इस वर्ष की सेनपुर के बाबा सरकार आश्रम में पांच दिवसीय भंडारा में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
क्षेत्र के गंगातट पर स्थित बाबा सरकार सेनपुर आश्रम में पाँच दिवसीय भंडारा चल रहा है।कार्यक्रम के दूसरे दिन भक्तों ने जलेबी व तहरी का प्रसाद ग्रहण किया।सुबह से शाम तक क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के लोग भंडारे में सहयोग कर रहे हैं।नवनिर्वाचित विधायक ऊषा मौर्य ने कार्यक्रम में भाग लिया उन्होंने प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत भक्तों को प्रसाद परोसा।जनकल्याण हेतु मुन्ना पंडित सहित पांच यज्ञचार्यो द्वारा मां चण्डिका सहित विभिन्न देवी देवताओं के नाम यज्ञ में आहुतियां डाली।आश्रम परिसर में लगे मेले में महिलाओं ने गृहस्थी के सामानों की खरीददारी की और बच्चों ने झूले का आनंद लिया।शाम को एसडीएम सदर,सीओ ने पुलिस बल के साथ कार्यक्रम का जायजा लिया।सुरक्षा की दृष्टि से आश्रम में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेन्द्र यादव ने बताया कि कार्यक्रम पच्चीस मार्च तक अनवरत चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here