• थानाध्यक्ष के आश्वासन पर टंकी से सुरक्षित नीचे उतरा दिव्याग
  • फिल्मी अंदाज में घंटो चला हाई बोल्टेज ड्रामा

बस्ती। कुदरहा ब्लाक के लालगंज में बने पानी की टंकी पर गुरूवार को दिव्यांक व्यक्ति को लालगंज पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर आजिज आ कर पेट्रोल भरा बोतल लेकर ऊपर टंकी पर चढ गया। स्थानीय लोगों ने देखा तो स्थानीय को अवगत कराया। आनन फानन में थानाध्यक्ष लालगंज पहुंच कर समझाया और कार्यवाही के आश्वासन पर नीचे उतरा।
चौबाह गांव निवासी दिब्यांग राकेश कुमार पुत्र सुरेश ने चौकी इंचार्ज लालगंज से प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत भी किया था। कि कबाड़ी द्वारा रास्ते में कबाड फैया गया है। जिससे आने जाने समस्या होती है। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ। पिछले मंगलवार को घर से जाते समय कबाड मे फस कर गिर गए थे और चोटिल भी हो गए थे। इसके बाद उहोने रास्ते में कबाड रखने पर बिरोध भी किया। जिस पर कबाड़ी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला लिया और पुलिस उसे लालगंज पुलिस चौकी पर ले गए। उहोंने आरोप लगाया कि कबाड़ी के कहने पर चौकी इंचार्ज रामभवन प्रजापति ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारा पीटा। चौकी इंचार्ज के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध हो कर दिब्यांग ने सुबह 10:30 बजे लालगंज पुल के पास पानी की टंकी पर बोतल में पेट्रोल लेकर चढ़ गया और चौकी इंचार्ज लालगंज के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की बात पर अड़ गया। यदि नहीं किया गया तो पेट्रोल छिडक कर जान देने की बात करने लगा। देखते-देखते हजारो की भीड जुट गयी। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौंड पहुंचे और घंटो समझाया और दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वाशन दिया। इसके बाद टंकी से नीचे उतरा और दिब्यांग से थाने पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देने की बात कही।

    इस संबंध में में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गैंड ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दी गई है।मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here