नई पेंशन व यूनिफाइड पेंशन का विरोध करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली सौमाली के स्टाफ

बस्ती। जनपद बस्ती राम नगर ब्लाक अन्तर्गत अमरौली सौमाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ द्वारा नई पेंशन और यूनिफाइड पेंशन का विरोध किया गया। और कहा गया कि जिस तरह विधायक जी एंव सांसद जी द्वारा चुनाव मे जीत एक बार हासिल कर लेते है और कार्यकाल पाच बर्ष के बाद खत्म हो जाने के बाद भी विधायक एंव सांसद जी को सरकार द्वारा आजीवन भर पेंशन देती और तमाम सरकारी स्कीम से लाभवन्तित भी कराया जाता है ठीक उसी प्रकार का स्कीम सरकार लागू करे जहा कर्मचारी जीवन भर सरकार कि सेवा मे तत्परता से कार्यों को करता है और जीवन का अहम समय विभागीय कार्रवाई एंव सरकार के दिशा-निर्देश मे जीवन गुजार देता है लेकिन सुख सुबिधाओ से वन्चित भी रह जाता है। वही एक तरफ सरकार द्धारा नेता को विधायक बनने पर जीवन भर का पेंशन देती है। और दूसरी तरफ कर्मियो द्वारा जीवन भर अपने दायित्व को निभाता रहता है और थोडे समय बचे हुये बुढापे के सहारे के पेंशन मे सरकार स्कीम लगाकर डकार लेना चाहती हैं। और नई पेंशन और यूनिफाइड पेंशन मे कर्मचारियों के हितो मे ऐसा कोई सुविधा नही है जिससे बुढापे मे उसका लाभ मिल सके जबकि सरकार और शासन भी कर्मियो से दुर्व्यवहार कर रही है और छल करते हुये धुंए कि धूनि को कर्मियो कि ओर घुमा रही इन सभी गुणो से पीडि़त होकर सभी कर्मियो के एकता बनाते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरौली सौमाली के निजी स्टाफ द्वारा नए पेंशन और यूनिफाइड पेंशन का जमकर विरोध किया गया और सरकार से अपने मागो को लेकर आग्रह किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here