बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिखरिया गांव में हाई टेंशन 11000 वोल्टेज के स्टे तार के चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर थाना दुबौलिया की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मैं लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस शव को भेजा, मिली जानकारी के अनुसार भलई यादव उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र राम अचल अपने खेत के चारों तरफ़ से फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए कटीले तार लगाकर घेरा कर दिए थे जिसके बगल में 11000 वोल्टेज बिजली का तार गया हुआ था बिजली के पोल से सटे अर्थिंग के लिए स्टे तार में बिजली उतर गई थी आज सुबह भलई यादव अपने खेत को देखने के लिए गए हुए थे जैसे ही कटीले तार को पकड़ा करंट के चपेट में आ गए वहीं बगल के खेत में काम कर रहे किशन लाल पुत्र रामदुलारे उम्र लगभग 64 वर्ष उन्होंने भलई यादव को बचाने का प्रयास किया जिससे वह बिजली के चपेट में आ गए और दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, किशन लाल के चार लड़के हैं एक लड़का व तीन लड़कियां हैं मृतक किशन लाल के लगभग सभी बच्चों का शादी विवाह हो चुका है मृतक भलई यादव की शादी नहीं हुई थी दोनों ही परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र का मामला है।