फतेहपुर।अमौली ब्लाक के बुदंडा गांव के संत स्वामी जगदगुरु आत्मानंद महाराज जी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।संतो और विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हनिष्ठ कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज को भी समारोह में विशेष सम्मान के साथ आमन्त्रण मिला है।उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य अवसर का हिस्सा बनना उनका परम सौभाग्य है।
कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने राष्ट्र को संदेश देते हुए यह भी कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण भारत नही अपितु विश्व, विश्व नही अपितु त्रलोक की राजधानी बनने जा रही है भगवान श्रीराम श्रीधाम अवध से बैठकर त्रिलोक का नियंत्रण करेंगे।तीन लोक चौदह भवन का शासन श्रीधाम अवध से चलेगा भगवान श्रीराम अवध को राजधानी बनाकर तीनो लोको का नियंत्रण यही से करेंगे हमारे लाखो पूर्वज, लाखो संत,लाखो कार्यसेवक बलिदान हो गए आज परमात्मा की कृपा से वो दिन वो अवसर और शुभकार्य देखने का हम सबको सौभाग्य मिलेगा निज नैनन देखन चहों,रघुपति कर अभिषेक।
22 जनवरी का जो दिन होगा वो विश्व पटल के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा जिससे पूरी दुनिया की संस्कृत, सभ्यता,और संस्कारो की शुरुआत होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here