फतेहपुर ..जिले में शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल औजार भी बरामद कर लिया गया है।औंग थाना क्षेत्र के थानपुर गांव के पास विगत 08 फरवरी की रात एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा था। शव देखकर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मृतक की पहचान के साथ हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई थी।
-अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक सुनील यादव कानपुर स्थित एक धागा फैक्ट्री में काम करता था और 8 फरवरी की रात थाने पुर गांव के पास उसका शव मिला था इसका खुलासा करते हुए मृतक के गांव के रहने वाले उसका दोस्त अजय शंकर यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव 45 को गिरफ्तार किया गया है, हत्यारे ने बताया है कि 8 तारीख की रात ओमनी गाड़ी लेकर दोनों शराब के ठेके पर पहुंचे थे और शराब पी थी शराब के लिए पैसा कम होने पर जब सुनील से मांगा गया तो देने से मना कर दिया है, जिस पर आरोपी अजय शंकर ने अपने पुत्र से मोबाइल पर पैसा मंगवा कर शराब पी थी। इस दौरान मृतक सुनील के द्वारा गांवदारी को लेकर मां बहन की गाली दी जाने लगी गुस्से में आकर ओमनी गाड़ी से दोस्त को धक्का दे दिया था जहां चोट लगने के बाद सुनील को धक्का देकर गिरा दिया था।जिससे सुनील घायल हो गया था घायल हालत में गांव वापस लौट कर थाने पुर गांव के पास पहुंचा और सड़क पर सुनील की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया था हत्यारे के पास से मृतक का खून से सना कपड़ा बरामद किया गया है।