परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर,,थरियांव थाना क्षेत्र के मुसैदापुर मजरे बहरामपुर गांव के रहने वाले किसान सोनेलाल चौधरी एक जनवरी को घर से खेत जाने के लिए निकले थे। उसके बाद घर नहीं पहुंचे। तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी रही।गांव से चार किलोमीटर दूर रसूलाबाद रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में सोनेलाल का शव पड़ा होने की जानकारी शनिवार की रात 11 बजे पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के शरीर पर एक गमछा था और चोट के गहरे निशान मिले है। मृतक की पत्नी बदमिया ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद में पति की हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने जमीनी विवाद का मामला बताया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई।