राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय पहलवानों ने दिखायें कुश्ती के दांव
बस्ती। विक्रमजोत ब्लॉक के गौरिया नैन में स्व. बाबा राममणि पाण्डेय की स्मृति में रविवार को विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विधायक अजय सिंह, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, गोसाईगंज अयोध्या के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राहुल सिंह ने दंगल प्रतियोगिता का उद्घटान किया। उद्घाटन के पश्चात पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथियों ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन धरोहर और हमारे संस्कृति की पहचान है, जिसको बचाकर रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस तरह के खेल आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है व परस्पर सहयोग की भावना का संचार होता है। कहा कि विलुप्त हो रही इस कला को जीवित रखने की जरूरत है इससे प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिलता है। दंगल के आयोजक यज्ञेश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय के साथ दंगल कमेटी ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। गोरखपुर के शिवानंद और झांसी के श्यामजीत की कुश्ती बराबर पर रही। नंदिनी नगर के अखिल ने बहराइच के गोविंद को हराया। इसी तरह दंगल में हनुमान गढ़ी अयोध्या, नंदिनी नगर नवाबगंज गोंडा, गोरखपुर, बनारस, आजमगढ़, झांसी, मेरठ, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के विभिन्न जगहों से आए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के साथ ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय स्तर के महिला और पुरुष पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देकर उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दंगल के आयोजक यज्ञेश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार एव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, अरविन्द पाण्डेय, कृष्ण चंद्र सिंह, केके सिंह प्रमुख, भानू प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, सोनू पाण्डेय, जगदीश प्रसाद शुक्ल, नरेंद्र त्रिपाठी चंचल, श्रीश पाण्डेय, श्रवण तिवारी, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य पाण्डेय, जयेश पाण्डेय, चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा, पंकज मिश्र, अजय तिवारी, दरोगा पाठक, शशांक त्रिपाठी, राम विशाल पाठक, रघुनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, राम गोस्वामी, अनादि मिश्र, शिव कुमार गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।