बस्ती। बड़ेवन चौराहे से कम्पनी बाग पुलिस चौकी तक सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरी तरह सवालों के घेरे मे है। न यह काम समय सीमा में पूरा हो पाया और न ही गुणवत्ता कायम रही। नौ दिन अढ़ाई कोस वाली कहवात यहां चरितार्थ होती दिख रही है। पूर्व के जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने नाराजगी जाहिर करते हुये निर्माण करने वाली संस्था को 30 जून का डेडलाइन दिया था। हालांकि इससे पहले वे यहां से चले गये।
डीएम रबीश कुमार गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया लेकिन सड़क के चौड़ीकरण में कोई प्रगति नही हुई। कच्छप गति से निर्माण चल रहा है। यह सड़क बीच बीच में 10 या 20 मीटर चौड़ी की जा रही है। गड्ढा खोदकर महीनों छोड़ दिया जा रहा है। करीब डेढ़ किमी. की दूरी में अति व्यस्ततम इलाके में ट्राफिक, बिजली, गैस पाइपलाइन, पानी आये दिन डिस्टर्ब रहता है। बिजली महीनों डिस्टर्ब रही।
गनीमत है कि मौसम के अनुकूल बरसात नही हुई वरना सड़क चौड़ीकरण का महीनों में होने वाला काम वर्षों मे भी नही पूरा होता। सबकुछ मनमाने तरीके से चल रहा है। आवास विकास का गेट, काली मंदिर, बीडीए का गेट, बाउण्ड्री, पुलिस चौकी, यूरिनल, बिजली विभाग का ट्रांसफरमर कब हटेगा, इसका क्या विकल्प अपनाया जायेगा इस पर रहस्य कायम है। परेशानी जनता झेल रही है। लोक निर्माण विभाग प्रथम के अवर अभियन्ता पंकज सिंह मंगलवार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने पहुचे थे। उन्होने बताया गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है। नवम्बर माह तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होने जनसहयोग की अपील किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here