बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। उन्होने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में ना जाने दे, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि समय-समय पर फीडबैक मुख्यमंत्री कार्यालय से लिया जाता है। आख्या लगाने से पूर्व यह देख ले कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 67 अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयसीमा व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ना किये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, डीडीओ अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
———-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here