- अनंता का लक्ष्य एक ही छत के नीचे रोगियों को मिले संपूर्ण इलाज – डा0 अजय कुमार चौधरी
– अनंता में आज नेत्र विभाग का हुआ भव्य उद्घाटन
- हार्ट और कैंसर रोगियों को पहले से ही अनंता हास्पिटल दे रहा बेहतर इलाज – डा० अजय कुमार चोधरी
बस्ती। अनंता हास्पिटल बस्ती में आज दिनांक 10 सितम्बर को नेत्र विभाग का भव्य उद्घाटन हुआ । जनपद के कैंसर व हार्ट रोगियों को पहले से ही अनंता में बेहतर इलाज मिला रहा था मगर अब नेत्र रोगियों को भी अनंता बेहतर इलाज प्रदान करेगा । अभी तक ये सुविधा गोरखपुर व राजधानी लखनऊ में मिल पाती थी यह बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्थान के डायरेक्टर डा० अजय कुमार चौधरी ने कही । डा0 अजय कुमार चौधरी ने आगे बताया कि जनपद के हार्ट व कैंसर रोगियों के लिए अनंता हास्पिटल वरदान के समान है अब अस्पताल में नेत्र रोगियों को भी इलाज मिल सकेगा । अभी तक इन सुविधाओ के लिए रोगियों को गोरखपुर या राजधानी लखनऊ भागना पड़ता था । संस्थापक डा० अजय कुमार चोधरी ने बताया कि अस्पताल में कार्डियो , कैंसर , न्यूरो , यूरो का सफल इलाज जाने - माने चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है । अस्पताल में कैथलैब , ईसीजी , स्ट्रेस ईको ,सीसीयू,यूरोलोजी , न्यूरोलोजी ,पैथालोजी ,फिजियोथिरैपी ,कीमोंथीरैपी , 2 डीईको , टीएमटी तथा आइसीयू जैसी सुविधाएं विशेषज्ञों की देखरेख में उपलब्ध हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित डॉ0 हिमांशी ग्रोवर, डॉ0 सुमित पटेल, डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह ( डी सी पी ) डॉ0 मुहम्मद शारिक , डॉ0 एस.ए. रिज़वी, राहुल चौधरी और अन्य लोग मौजूद रहे।