ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती से
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती के सेकण्ड डिविजन अन्तर्गत गौर पावर हाउस के अवर अभियंता वेदप्रकाश मिश्रा को एन्ट्रीकर्पोशन कि टीम ने बीस हजार रुपए के घूस लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और किसी भी व्यक्ति कि एक न सुनते हुये भ्रटाचार निवारण प्रणाली कि टीम ने बोलने कि तक का समय नही दिया और तो और जबरन अवर अभियंता गौर को लेकर बस्ती कोतवाली के लिये रवाना हो गये जबकि शिकायत कर्ता का कहना है कि घरेलु कनेक्शन के आवेदन को लेकर अवर अभियंता गौर द्वारा बीस हजार रुपए मांगा गया था जिसकी शिकायत पीडित उपभोक्ता राम उजागिर द्वारा भ्रष्टाचार निवारण प्रणाली बस्ती को किया गया था जिसको संज्ञान मे लेते हुये भ्रष्टाचार निवारण टीम द्वारा चाल शाजी करते हुये पाउडर लगा हुआ नोट पीडित उपभोक्ता को देकर पावर हाउस पर ले जाकर देने को कहा गया और माइक्रो आडियो रिकार्ड़ का इस्तेमाल करते हुये पहले बातचीत को रिकार्ड कर लिया गया उसके बाद अवर अभियंता को गिरफ्तार किया गया दराअसल बात यह है कि अवर अभियंता के मौजूदा समय मे उनके पास कोई पावर नही है वह कनेक्शन को संयोजन कर सके सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार पैसे मागने से ले करके संयोजन कि देखभाल सहायक अभियंता के गौर अनुरक्षण मे होता है जबकि जाल साजो का निशाना सहायक अभियंता गौर पर था लेकिन मागे गये पैसे लेने के लिये सहायक अभियंता गौर मौजूद नही मिले तो अपने काम निपटाने के लिये पीडित और भ्रष्टाचार निवारण प्रणाली द्वारा अवर अभियंता गौर दिया जाने लगा तो अवर अभियंता द्वारा मना करते हुये कहा गया इतने मे नही हो पायेगा क्योकि सहायक अभियंता के आदेशानुसार आदेशित किया गया था एफ आई आर हो चुकी है जुर्माना का रकम पूरा देना पडेगा अवर अभियंता तो मात्र एक मोहरा थे लेकिन असल मे गुनहगार सहायक अभियंता गौर है जिसको पावर विभाग द्वारा दिया गया है जिसका इस्तेमाल बिना फिरोती लिये नही कर रहे है लेकिन मोहरे का इस्तेमाल सहायक अभियंता करके लाखो रुपये का विभाग और उपभोक्ताओं लगा रहे है चूना लेकिन विभाग सहायक अभियंता पर कार्यवाही नही कर रही बल्कि जड़ को छोडकर पत्ते का पतन करवा रही हैं जबकि मामला सीधा और स्पष्ट है कि तिनछवा बाबू मे सन् 2014 मे सौभाग्य योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय 13:50 रुपये कि रसीद काटकर कनेक्शन बाटे गये थे जिसकी सारी खामिया विभाग कि है जो आज तक फीड नही करवा पायी है जिसके चलते अवर अभियन्ता और सहायक अभियंता के मौजूदगी मे तिनछवा बाबू मे जाच किया गया था तो पीडित द्वारा रसीद बताया गया तो सहायक अभियंता गौर द्वारा कहा गया कि ग्यारह बर्ष बिजली का बिल एक लाख के करीब हो जायेगा जिसके चलते पीडित उपभोक्ता से उसी उपलछ्य मे सहायक अभियंता द्वारा चालिस हजार कि फिरोती मागी गयी थी लेकिन मोहरा बने अवर अभियन्ता गौर पर गिरि गयी है गाज शतरन्ज कि तरह का खेल खेल रहे सहायक अभियंता गौर मोहरा का इस्तेमाल करके लुट रहे है माल सहायक अभियंता के ही आदेशानुसार आदेशित करने पर ही अवर अभियन्ता को निशाना बना कर सहायक अभियन्ता बचाव भी कर लेते है और धन कि अवैध वसुली भी करवा लेते है विभाग को सघन जाच सहायक अभियंता के खिलाफ करनी चाहिए थी लेकिन शिकायत पर शिकार हुये अवर अभियंता गौर पर गिरि गाज तो क्षेत्र मे फैली सन सनी खेज दहलने से बिजली विभाग के आला अधिकारीयो मे भय के माहौल है व्याप्त
बस्ती से
ब्यूरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020