बलवान सिंह
रामनगर, बाराबंकी ब्लॉक रामनगर ग्राम पंचायत अंमोली किरतपुर, प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत दिव्यांग आदमी को नहीं मिला आवास। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की ग्राम पंचायत अंबोली किरतपुर के निवासी दिव्यांग देशराज पिताजी पुत्र पत्ते ग्राम निवासी अमोली किरतपुर, जबकि माननीय प्रधानमंत्री का स्पष्ट आदेश है की प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड जांच करवा कर मुहैया कराया जाए,। लेकिन ना तो इस दिव्यांग आदमी को आवास तो छोड़ दो एक राशन कार्ड भी नहीं मुहैया कराया गया जबकि हंड्रेड परसेंट दिव्यांग होने के बावजूद भी ना तो आवास दिया गया और ना ही शौचालय दिया गया है जनसुनवाई के तहत प्रार्थना पत्र भी दिया गया जिसमें आज तक ना तो कोई अधिकारी ने जांच किया और ना ही प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी भी हीला हवाली करते हुए रोज आश्वासन दे रहे हैं कि आप द्वारा कहीं कोई शिकायत ना की जाए मैं आपको शौचालय व आवास दिलाउंगा, खंड विकास अधिकारी रामनगर इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर दिव्यांग आदमी को शौचालय व आवास दिलवाया जाए। विकलांग का कहना है कि अगर मेरी कोई सुनवाई न हुई तो मैं एक दिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के कार्यालय पर जाकर अपनी शिकायत की गुहार लगाऊंगा जिसका जिम्मेदार यही सभी अधिकारी होंगे।