विऔश्व जन कल्याण की मनोकामना कर मां वैष्णो मंदिर मचेल भक्त ने किया पद यात्रा

खागा-फतेहपुर

विश्वकल्याण पद यात्रा स्वयंसेवक महात्मा वैष्णो दास शिवकरन ने देवमई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम- खरौली से उन्नाव बक्सर चंद्रिका धाम से होते हुए फतेहपुर एवं खागा नौबस्ता रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भव्य स्वागत हुआ। रात्रि विश्राम कर शिवकरण ने बताया कि मां शीतला धाम कड़ा एवं संगम प्रयाग होते हुए चाइना चाइना बॉर्डर नीलम घाटी ग्राम- मचेल मां चंडी मां के दर्शन कर पदयात्रा को समापन करेंगे। इस पद यात्रा के दौरान ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शिव बरन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, आशुतोष शर्मा, आर एस एस प्रचारक अमित, भोले शुक्ला, हनुमान मंदिर पुजारी प्रेमानंद महाराज सहित एक सैकड़ा भक्त मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here