खागा, फतेहपुर । कोतवाली व नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले स्थित एक निजी विद्यालय की तीसरी मंजिल से एक लगभग 17 वर्षीय छात्रा ने छलांग लगा दी
जो कि गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना छात्रा के स्वजनों को देते हुए उसे गम्भीर घायलावस्था में आनन फानन निजी साधन की सहायता से प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर चौकी व किशनपुर थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव निवासी राजू की लगभग 17 वर्षीय पुत्री जो कि कोतवाली व नगर पंचायत क्षेत्र के कैनाल पटरी कमला नगर मुहल्ले स्थित बाल मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी।
रोज की तरह घर से स्कूल आई थी। दोपहर के समय अध्यापक से अचानक उलझन होने की बात कह स्कूल की छत की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई जहां से उसने नीचे छलांग लगा दी। फलस्वरूप छात्रा नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कम्प मच गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने घटना की सूचना छात्रा के स्वजनों को देते हुए छात्रा को गम्भीर घायल व अचेतावस्था में आनन फानन इलाज के लिए निजी साधन की सहायता से प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद घायल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि छात्रा के स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की कोई खास वजह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नही हो पाई। जबकी विद्यालय प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने छात्रा को मानसिक रूप से लम्बे अर्से से अस्वस्थ चलने व उसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल से शुरू होने की बात कही है।
मामले के बावत कोतवाली तेज बहादुर सिंह ने कहा कि घायल छात्रा का प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रा की हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है। स्वजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाया है। जिसमे 26/9/2024की शाम को क्षात्रा के पिता द्वारा कोतवाली खागा मे थानाध्यक्ष को तहरीर दिया जिसमे विद्यालय मे लगी गाडी ड्राइवर शिवशरण उर्फ मामा द्वारा छेड़खानी की शिकायत की गयी जिसको प्रार्थी द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य से ड्राइवर की शिकायत की जो प्रार्थी की पुत्री क्षात्रा। प्रिया मौर्य को प्रधानाचार्य द्वारा मारपीट करने व मानसिक व शारीरिक प्रताणना करने का तहरीर दी गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here