कौशाम्बी/सिराथू तहसील के रामपुर मडूकी फैजी पुर गाँव में राम प्रकाश मिश्रा ने 1995 के पूर्व से अपनी पैतृक भूमि में पूर्वजों के लगाये बरगद के पेड के बगल में चबूतरा बनाकर हनुमानजी की मूर्ति की पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं जिस पर गाँव के दूसरे संप्रदाय के लोगों की निगाह लगी हुई थी और वह बराबर पूजा पाठ न करने की हिदायत दे रहें थे तथा 2007 में कुचक्र के तहत हनुमानजी की मूर्ति को गाबय करा दिया थाना पर भुक्त भोगी द्वारा शिकायत करनें पर तत्कालीन थाना पुलिस गाँव पहुँची और सुलह समझौता कराया और उस समय के गाँव प्रधान शेर अली ने पाँच सौ रुपया देकर दूसरी मूर्ति रखवाया सुलह समझौता में फिर कभी मूर्ति हटाने य पूजा पाठ में व्यवधान न करनें की शर्त के साथ 2007 मे सुलह हुई जिससे हनुमान जी की मूर्ति गायब करने वालों पर मुकदमा नहीं दर्ज हो सका लेकिन मुकदमा दर्ज होने से बच जाने के बाद विपक्षी गण साबिर अली व जाबिर अली व आबिद अली आदि की निगाहों में बजरंगबली की मूर्ति व स्थान फिर से खटकने लगा तब पीडित पुजारी राम प्रकाश ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश को शिकायती प्रार्थना पत्र 19 दिसम्बर 2021 को दिया जिसमें उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा लेकिन पुलिस ने फिर भी प्राथमिकी नहीं दर्ज किया जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद रहे और मौजूदा हल्का लेख पाल कानून गो को पैसा देकर सांठ गाँठ कर 30 मार्च 2022को पीडित के गैर मौजूदगी में फर्जी तौर तरीके के तहत नाप कराकर फिर हनुमानजी के स्थान पर कब्जा कर रहे हैं और मूर्ति फेंक देने की धमकी दे रहें है पीडित पुजारी राम प्रकाश ने 31 मार्च को इस संबन्ध में उप जिला अधिकारी सिराथू को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उप जिला अधिकारी सिराथू ने एस ओ मंझन पुर को शांति वयवस्था कायम रखने के लिए लिखा है वही पीडित पुजारी राम प्रकाश का कहना हैं कि वह जगह उसकी पुशतैनी है पूर्वजों का लगाया बरगद का पेड था जिसके गिरने पर फिर वही पर बरगद का पेड लगाया हुआ हैं मंदिर भूमि धरी आराजी 335 पर है विपक्षी फर्जी बैनामा के तौर पर कब्जा करने के फिराक में है अगर हमारी सुनवाई नहीं होती तो उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी बाबा के दरबार लखनऊ जाकर गुहार लगाई जाएगी मंदिर की मूर्ति बार-बार हटाए जाने के प्रयास से गांव में तनाव व्याप्त हैं