जनपद बाराबंकी
दिनांक 06.06.2024

                 श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए *“Operation Conviction”* कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
                 इसी क्रम में *थाना जहाँगीराबाद* पर *आय़ुध अधिनियम की घटना* के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 238/2022 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त *प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर नि0 चपरी मजरे भयारा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी* को उपरोक्त धाराओं में मा0 विशेष न्यायाधीश (ई0सी0एक्ट) द्वारा दोषसिद्ध करते हुए *03 वर्ष का सश्रम कारावास व  5,000/- रूपये के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्बन्धी/जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।*

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 27.08.2022 को थाना जहाँगीराबाद वादी उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह यादव ने अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर नि0 चपरी मजरे भयारा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी के पास से अवैध तमंचा .12 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद होने के संबंध में सूचना दी। उक्त सूचना मु0अ0सं0 238/2022 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर अभियुक्त के विरूद्व माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।

पुलिस/अभियोजन टीम-
1- श्री आशीष शरण गुप्ता सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता मा0 न्यायालय ई0सी0 एक्ट कोर्ट जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री आशुतोष मिश्र प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-म0हे0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-का0 आदर्श कुमार मिश्र, का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 सत्येन्द्र कुमार पैरोकार थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी
7-कोर्ट मो0 म0का0 छाया सिंह ई0सी0 एक्ट कोर्ट जनपद बाराबंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here