फतेहपुर.. जिले के सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फाइलेरिया जांच एवं कीट वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्साधिकारी प्रभारी डा.अनुपम कुमार सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत चिन्हित हुए मरीजों में विमलेश कुमार, जसवंत कुमार, कुशमा, राम सखी देवी, प्रियंका देवी, रजनी देवी, शुशीला देवी सुखरनिया देवी, राम सखी रतनिया देवी, गोदनी देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, रामश्री, रामनरेश, वीरेंद्र कुमार, रामू, राधेश्याम, रामप्रताप, विजय कुमार उमेश, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, सीमा देवी, आनन्द मौर्य, भगपतिया देवी, बृजमोहन, सीताराम, रानी देवी, मोहन लाल, भोला, अजू देवी, रामश्री, फूल कली,आदि मरीजों को बारी- बारी से जांच पड़ताल किया गया।और फाइलेरिया के लगभग अठवन मरीजों को एमएम डीपी कीट देकर वितरण किया गया ।
फाइलेरिया नोडल हेमचंद्र चौधरी ने सभी मरीजों को बतायाकि साल में एक बार दवा का सेवन अवश्य करें। फाइलेरिया मच्छर कटने से इसके लक्षण 15 से 20 साल के बाद शरीर के किसी में भाग में दिखाई देता है। इसके बचाव के लिए अगल बगल साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। एमएमडीपी कीट का प्रयोग विधि कैसे प्रयोग करें। बतायाकि रनिंग वॉटर प्रगोग करें, साफ तौलिया से पोछे,और उसके बाद क्रीम का प्रयोग करें।

कार्यक्रम में उपस्थिति कर्मचारी डा.शाबान,जावेद आलम (बी सी पी एम) प्रेम कुमार चौधरी, कैलाशनाथ, प्रियंका ,नवीन कुमार, अनिल सिंह , उमेश सिंह, निकिता देवी, श्याम लोधी कमलेश कुमार आदि लोग रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here