बाराबंकी आज दिनांक २३ दिसंबर २०२३ को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी में एक दिवसीय स्वास्थय जागरूकता और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संस्थान के शिक्षकों कर्मचारियों छात्रों और क्षेत्र के लोगो के लिए किया गया। शिविर के आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों के बारें में जागरूकता और गुणवत्तापूर्वक उपचार के लिए किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने कहा कि आज की लाइफस्टाइल बहुत बदल गयी है जो बीमारियों का मूल कारण है। स्वास्थ्य पर उचित देखभाल की कमी खानपान की आदतों में बदलाव शरीर से मिलने वाली चेतावनी संकेतों पर ध्यान न देना नयी व विभिन्न पुरानी बीमारियों को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के जोखिमों को कम करने लिए नियमित चेकअप, मॉर्निंग वाक, योग ,अच्छा खानपान जैसी स्वस्थ आदतें अपनानी चाहिए और जंकफूड से बचना चाहिए।
संस्थान के फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल और संयोजक डॉ अमित शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य रहना हमारें जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमारे समग्र जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने से हमें पुरानी और लम्बी बीमारियों को रोकने में मदद करता है। स्वस्थ्य जीवन उच्च सोच का प्रतीक होता है इसलिए अपने बारें में अच्छा मह्सूस करना और स्वास्थ्य का ख्याल रखना अपने आत्म सम्मान के लिए ज़रूरी होता है शरीर के लिए जो सही है वहीं स्वस्थ जीवन शैली बनाये रखना भी सबसे महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन समिति के सचिव व फार्मेसी विभाग के हेड श्री अल्ताफ हुसैन के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे मेडिकल टीम के डॉ जावेद आलम, डॉ इरफ़ान अहमद सिद्दीकी और डॉ गुफरान अहमद ने लगभग 200 लोगो की ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर, वज़न ,बी एम् आई, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच परिक्षण किया और परामर्श के साथ मुफ्त दवाईयां भी वितरित की तथा चिकित्सा शिविर के समापन पैर फार्मेसी विभाग के सभी लोगो लोगो को प्रशंसा का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।