बस्ती। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील, ब्लाक और बूथवार सक्रियता पर जोर देते हुये वक्ताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सपा के नीति, कार्यक्रमों को जनता तक ले जांय और उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने की पहल करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा कि दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही पदाधिकारी, और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती में जुट जाय। कहा कि जिलाध्यक्ष और विधायक के रूप में उनके स्तर पर जितना संभव होगा हर स्तर पर न्याय दिलवाने में योगदान निरन्तर किया जा रहा है।
सपा की मासिक बैठक में विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्रीपति सिंह, वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र, जमील अहमद, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम आदि ने पार्टी की मजबूती के साथ ही समाजवादी विचारधारा से जन मानस को जोड़ने और जमीनी धरातल पर सेवा पर जोर दिया।
बैठक में अरविन्द सोनकर, गुलाम गौस, कक्कू शुक्ल, राजेन्द्र यादव, फौजदार यादव, भोलू, रजनीश यादव, राजदेव, जुवेदा खातून, संजय कुमार गौतम, आर.डी. निषाद, जोखूलाल, रामसिंह यादव, राम प्रकाश चौधरी, रिन्टू यादव, प्रशान्त यादव, मो. हारिश, विशाल सोनकर, अकबर अली, निसार अहमद, रजवन्त यादव, गौरीशंकर के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के छोटे भाई मुन्ना चौधरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here