प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाना हमारा संकल्प-राम पूजन पटेल
खागा (फतेहपुर) धाता बीआरसी परिसर में हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल के नेतृत्व में किया गया।इस कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ किया गया। और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा नाटक गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।तथा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल वाटिका में नामांकित बच्चों निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया है।
खागा तहसील क्षेत्र के बीआरसी धाता प्रांगण में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। विकास खंड के नव न्याय पंचायतों के स्कूल रे दिनेश ,नोडल शिक्षक एवं नोडल संकुल शिक्षक , एआरपी तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सीडीपीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल वाटिका में नामांकित बच्चों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं सर्वांगीण विकास के लिए भारत लक्ष्य के सपनों को पूरा करना का प्रयास किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए हम सब ने संकल्प लिया है जिसे हमें समय से पूरा करना है। इसके लिए हमें पूरी लगन से प्रयास करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने की एल एम. निर्माण एवं आईसीटी के अनुप्रयोग के तरीकों का प्रस्तुतीकरण किया गणित किट को दिखाते हुए उसमें रखें गोले चौकोर तिकोने आदि आकृतियों को आपस में जोड़कर अपनी कल्पना के अनुसार उसे आकार देने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। सीडीपीओ आशीष कुमार पांडे द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया तथा ऐमापुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता देवी को सम्मानित किया
लगभग 5 दर्जन शिक्षक संकुल मौजूद रहे जिनमें से राघवेंद्र सिंह शिवानंद प्रेमचंद सोनकर एवं सुनीता देवी को स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय डंडा सही घर वासीपुर पौली नगर हुआ एवं कम्पोजिट विद्यालय विरधौलपुर के 10 बच्चों को वर्ष में 80% से अधिक उपस्थिति के लिए कॉपी तथा ड्राइंग बॉक्स देकर उत्साहित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रिर्ओं द्वारा बच्चों को निपुण बनाने संबंधी क्रियाकलापों में कविता, नाटक गीत आदि के माध्यम से बच्चों में अधिक अधिगम प्राप्त कराने वाले क्रियाकलापों को प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ए आर पी प्रीति सिंह एवं हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा किया गया।