फतेहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय में लाईजिनिंग ऑफिसरों के साथ बैठक की । उन्होंने निर्देश दिए कि आप सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी का फोन/मोबाइल नम्बर अवश्य रखे तथा 06 से अधिक मतदान स्थलों व 1250 से ज्यादा मतदाता वाले बूथ एवं संवेदनशील/संवेदनशील बूथों की सूचना साथ मे रखे । तथा एक विधानसभा में थानों की संख्या/ब्लॉक पूर्ण/आंशिक एवं जनपद का नक्शा भी साथ मे रखे । उन्होंने लाईजिनिंग ऑफिसर से कहा कि अपने-अपने मोबाइल नंबर मेरे स्टेनो को नोट करा दे ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार पाठक, एआरटीओ श्री अरविन्द कुमार त्रिवेदी, जिला आबकारी अधिकारी सहित समस्त विधानसभाओं के लाईजिनिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट