खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी नाबालिग सत्रह वर्षीय पुत्री से देशराज पुत्र केदार निशाद उम्र लगभग 22वर्ष चोरी छिपे बातें करता था व मोबाइल भी दे रक्खा था जानकारी होने पर हो हल्ला होने के बाद समझौता हुआ था तथा हिदायत भी दी गयी थी तीन सितम्बर को मैं व मेरी नाबालिग बेटी एक साथ सोये हुए थे कि अचानक चार बजे मेरी आंख खुली तो देखा कि मेरी बेटी घर में नहीं है तथा घर का सामान अश्त व्यस्त पड़ा है मैं दरवाजे पर गयी तो देखा कि दरवाजा बाहर से बन्द है किसी प्रकार दरवाजा खुला व मेरे पति ट्यूबवेल से आये तो मैंने पूरी जानकारी अपने पति को दिया आस पास बहुत खोजे तथा घर की तलाशी लेने पर शादी के लिए रक्खे जेवर व दो लाख रुपए तथा आधार व मार्कसीट गायब थे इसके बाद हम लोग देशराज के घर गये तो वह भी घर से गायब था तब हमें यकीन हुआ कि देशराज हमारी लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है तलाश की जा रही है