फतेहपुर..जिले के खागा तहसील के भोले शुक्ला (अधिवक्ता / पत्रकार )ने हाई कोर्ट अधिवक्ता के आवास किशनपुर रोड स्थित कस्बे खागा में फूल मालाओं से
स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया है। परिजनों में भी खुशियाँ का महौल बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों और रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया। सभी लोगों में खुशियों की लहर दौड़ रही है।इस मौके पर हाई कोर्ट अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह ,कल्लू शुक्ला ,जीतू सिंह ,लाला जी ,पत्रकार भोले शुक्ला ,राधे गुप्ता , अरुण सिंह , महेश सिंह ,कमल शर्मा साहित नगर के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।